Viral Video: किसान आंदोलन में महिला नेता की सैंडल हुई चोरी तो मोदी सरकार को ठहरा दिया जिम्मेदार

2020-12-08 20

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन के दौरान, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रेटर नोएडा में एक महिला नेता जो किसानों के प्रदर्शन में भाग लेने आई थी। अपनी सेंडल चोरी हो जाने पर, इसके लिए सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर ''नेताजी की सैंडल का मुद्दा'' नाम से टॉप ट्रेंड होने लगा है। इसके साथ ही लोग भी इस पर तरह तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। ट्वीटर पर अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है। वायरल विडियो में सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर आन्दोलन के विरोधी गुट जुट गए

#Noidafarmersprotest #Sandaltheft #Viralvideo

यह वीडियो महिला का है जो इस वीडियो में खुद को किसान नेता बता रही है और कह रही हैं, ''मैं ठाकुर गीता भाटी, किसान संघ की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष। पुलिस प्रशासन और सरकार की साजिश के तहत मेरे पैरों की सैंडल छीन ली गई ताकि ये आगे की लड़ाई ना लड़ सके। लेकिन मैं नंगे पैर ही लडूंगी।एफआईआर दर्ज कराऊंगी इन लोगों के खिलाफ। वैसे ही खाने के पास खाने को न है। नंगे पैर चलते हैं और उपर से जैसे तैसे चप्पल उपलब्ध कराए और वो छीन ली, अब उन्हें कौन देगा? यह सरकार मेरी सैंडल वापस दिलाए।''

#Kisan #Pradarshan #Modigovernment

सोमवार को देश के अलग-अलग राज्यों में फिर किसानों के समर्थन में आंदोलन हुए। अब 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है। इसको लेकर भी तमाम किसान संगठन रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में ये विडियो वायरल होने से आंदोलन गंभीरता पर निशाना साधने आन्दोलन के विरोधी जुट गए है। बीते डेढ़ हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाके में किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। सीमा पर किसान बैठे हुए हैं। 6 दौर की वार्ता हो चुकी है मगर कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

Videos similaires