Coronavirus vaccine update: Indian-origin Hari Shukla, 87, will become one of the first persons in the world when he gets the coronavirus vaccine against the Covid-19 in the United Kingdom on Tuesday.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आज से वैक्सीनेशन शुरू हो गयी है। भारतीय मूल के 87 साल के हरि शुक्ला फर्स्ट फेज में टीका लगवाने वालों में शामिल होंगे। इसके साथ ही हरि शुक्ला का नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा। क्योकि 100 साल बाद आई महामारी से बचाव के लिए आया टीका हासिल करने वाले वो पहले शख्स होंगे। शुक्ला को न्यूकैसल में एक अस्पताल में ‘फाइजर/बायोनटेक’ द्वारा विकसित टीका लगाया जाएगा।
#harishukla #Covid19 #coronavirusvaccine #UK