किसान आंदोलन के भारत बंद आह्वान को लेकर जनपद की 7 तहसीलों को 7 जोन तथा 21 सेक्टरों में बाँटा गया

2020-12-08 3

लखीमपुर खीरी:-किसान आंदोलन के भारत बंद आह्वान को लेकर प्रशासन हुआ एलर्ट,जनपद की सात तहसीलों को 7 जोन तथा 21 सेक्टरों में किया गया विभाजित, सभी सेक्टरों पर तैनात अधिकारियों को ज्ञापन लेने के दिये गए निर्देश,एसडीएम, तहसीलदार व क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई सुरक्षा की कमान,10 रिजर्व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी जिले में तैनाती।

Videos similaires