किसानो के भारत बंद आह्वान को लेकर प्रशासन हुआ एलर्ट

2020-12-08 3

लखीमपुर खीरी:-किसानो के भारत बंद आह्वान को लेकर प्रशासन हुआ एलर्ट, मितौली तहसील को तीन सेक्टरों में बांटा गया, नीमगांव में बीडीओ मितौली सीडी पांडे, मैगलगंज में अंगद सिंह जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जेबी गंज तथा मितौली में बीइओ सुनील को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एसडीएम मितौली डीके सिंह ने बताया कि स्वयं व तहसीलदार पूरे तहसील क्षेत्र की निगरानी में रहेंगे।