उप जिला अधिकारी को धरना स्थल से गायब मिला किसान, नहीं मिली कोई जानकारी

2020-12-07 8

अयोध्या जिले में बीकापुर के पातू पुर पहुंचे उपजिलाधिकारी के डी शर्मा को धरना स्थल से गायब मिले किसान रामतेज वर्मा। समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी होने पर पातुपुर निवासी किसान रामतेज की खोज खबर लेने के लिए उपजिलाधिकारी केडी शर्मा धरना स्थल पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी ने बताया धरना स्थल पर ना तो धरना पर बैठे किसान रामतेज वर्मा मौजूद मिले और ना ही उनके विषय में कोई जानकारी मिल सकी। 1/2 घंटा इंतजार कर वापस हुए उपजिलाधिकारी। बताते चलें कि 20 अक्टूबर से पातूपुर निवासी रामतेज वर्मा गन्ना मूल्य भुगतान की शिकायत लेकर अपने ही खेत में धरने पर बैठे बताए जा रहे है। उपजिलाधिकारी केडी शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे किसान का हाल-चाल लेने धरना स्थल पर पहुंचा था।

Videos similaires