इंदौर: 15 साल बाद, डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) में पुरानी डालियान (ओडी) सीटों पर डॉ. दिव्या गुप्ता और संदीप पारेख का मुकाबला हो रहा है, जो देवराज सिंह भगदारा और धीरज लुल्ला के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह पहली बार है कि OD सीटों में एक महिला प्रतियोगी है, जो सीट के लिए लड़ने के लिए तैयार है और भगदड़ और लुल्ला को चुनौती देती है, जो एक दशक से इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं। गुप्ता 13 दिसंबर को होने वाले चुनाव में जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, यह हैरानी की बात है कि ओडी एसोसिएशनों में कार्यकारी पदों पर काबिज महिलाएं भी उन्हें अपना समर्थन नहीं दे रही हैं।
गौरतलब है कि डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में कुल 9 सदस्य होते है जिनमे से 2 ओल्ड डोनर्स, 2 ओल्ड डेलियन्स, 1 न्यू डोनर, 2 राज्य सरकार द्वारा मनोनीत और 2 पैरेंट नोमिनीस होते है। इनमे से फ़िलहाल ओल्ड डोनर्स, ओल्ड डेलियन्स और न्यू डोनर के लिए चुनाव लड़े जा रहे है।
रविवार को टीम इम्पैक्ट की पहल पर ऑनलाइन डिबेट हुई जिसमे टीम इम्पैक्ट की डॉ. दिव्या गुप्ता और संदीप पारिख शामिल हुए, लेकिन विपक्षी पैनल से कोई नहीं आया। डॉ. गुप्ता और पारिख ने स्कूल के लिए एजेंडा सामने रखा।