आईएएस और आरएएस अधिकारी करेंगे जांच
ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था का लेंगे जायजा
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को भेजी जाएगी रिपोर्ट
कोविड को देखते हुए भले ही पिछले 8 माह से अधिक समय से स्कूल नहीं खुल पाए हो लेकिन प्रदेश का शिक्षा विभाग शिक्षण व्यवस्था को सुचारू करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन क्लास चल रही हैं साथ ही उनका मूल्यांकन करने का भी प्रयास किया जा रहा है। हाल में इसी प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग ने स्माइल 2 प्रोग्राम लॉन्च किया है और इसके मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है आईएएस और आरएएस अधिकारियों को। इन अधिकारियों को जिलों का आवंटन कर दिया गया है, अब यह अधिकारी स्माइल 2 कार्यक्रम की निगरानी के तहत अपने आवंटित जिलों में कम से कम 10 स्कूलों का अवलोकन करेंगे और यह देखेंगे कि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को होमवर्क दिया है अथवा नहीं, व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है या नहीं। इसके साथ ही वह उन प्राइवेट स्कूलों की जानकारी विशेष रूप से लेंगे जिन्होंने आरटीई के तहत एडमिशन दिया है।अधिकारियों को इन स्कूलों की फोटो क्लिक उसे भी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को भेजनी होग।