चार नरमुंड कंकाल मिलने से लोगों में दहशत
#4 narmund #kankal milne se #logo me dehsat
कानपुर. पनकी थाना क्षेत्र के काशीराम आवास योजना कालोनी के पास चार नरमुंड मिलने की खबर खबरे हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनकी थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी पश्चिम ने बताया कि नरमुंड एडल्ट के हैं। जांच की जा रही है।