लखीमपुर खीरी: सपा द्वारा घोषित किसान यात्रा को लेकर अखिलेश यादव की गई गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी तुरंत रिहाई की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। आनन-फानन में पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया परंतु सपा कार्यकर्ता नारे लगाते हुए रामलीला चौराहे पर पहुँच गए। इसी बीच एसडीएम की मौजूदगी में सभी सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए सगीर आलम सिद्दीकी इकरार खां, राम कैलाश यादव, अकरम सिद्दीकी, लक्ष्मण गुप्ता, माधुर्य सिंह, माधुर सचिन गुप्ता, कामरान हुसैन आदि तमाम सपाइयो ने गिरफ्तारी दी।