विधायक समेत सपा नेताओं को किया गया घरों में नजरबंद

2020-12-07 18

विधायक समेत सपा नेताओं को किया गया घरों में नजरबंद
#Vidhayak sahit #Sapa neta #ghar me #nazarband
गाजीपुर। किसान पदयात्रा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सपाई पदयात्रा न निकाल सके, इसके लिए जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सहित सपा नेताओं के दरवाजे पर पुलिस धमक पड़ी और उन्हें हाउस अरेस्ट करते हुए घर में ही कैद कर दिया। इसके साथ ही पुलिस पूरे जिले में पुलिस फोर्स चक्रमण करती रही। प्राइवेट बस का संचालन भी प्रशासन ने बंद करा दिया था। प्रशासन के इस कार्रवाई से सपाइयों में अफरा-तफरी के बीच हड़कंप मचा रहा। इसी की तैयारी के तहत पद यात्रा रोकने के लिए पुलिस सुबह ही सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, सदर कोतवाल विमल मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ जैतपुरा में स्थित जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव के दरवाजे पर धमक पड़ी और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।

Videos similaires