इन मांगों को लेकर युवक चढ़ा हॉईटेंशन बिजली टावर पर

2020-12-07 3

इन मांगों को लेकर युवक चढ़ा हॉईटेंशन बिजली टावर पर
#In Mango ko lekar #Yuvak chacha #bijli tower par
सोनभद्र म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत देवरी में विकास कार्यो की निपक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानीय निवासी 35 वर्षीय विजय पुत्र लक्ष्मण गुप्ता रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे हाई टेंशन विजली टावर पर चढ़ गया ।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने युवक को टॉवर से नीचे उतने का आग्रह किया लेकिन युवक टॉवर से उतरने का नाम नही ले रहा है।खबर लिखे जाने तक युवक टावर पर ही बैठा था।और टॉवर के पास बभनी के प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण ,लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या, एस आई काशी सिंह समेत पुलिस फोर्स और सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए है।युवक का आरोप है कि ग्राम प्रधान सेकेट्री और ब्लॉक के अधिकारी मिली भगत कर मनरेगा और चौदहवां वृत से कराए गए कार्यो में जम कर घपले बाजी किये है ।जिसकी जांच की मांग कर रहा हूँ पर कोई सुनता ही नही। कहा कि हम एक पेड़ के नीचे कई दिनों से अनशन कर रहा हूँ।लेकिन कोई पूछने तक नही आया।आजिज आकर हम ने यह कदम उठाया है।और जब तक मांग नही माँगी जाएगी हम टॉवर से नही उतरेंगे।मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि युवक का मुख्य उद्देश्य आगामी प्रधान का चुनाव को लेकर रास्ता बनाना है।अगर विकास कार्यो में गड़बड़ी है तो उसकी जांच होगी।

Videos similaires