बाइक शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

2020-12-06 9

बाइक शोरूम के गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान
#Bike show room #Godam me #lagi Bhisan aag #Lakho ka Nukshan
कानपुर देहात-जिले के अकबरपुर कस्बे में एकाएक उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब अकबरपुर के मुख्य चौराहा पर स्थित बजाज बाइक शोरूम के प्रथम तल स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। धुआं व आग की लपटें उठती देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने शोर मचाया। लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आग इतनी विकराल थी कि देखकर लोग दंग रह गए। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर टेंडरों की मदद से लगभग दो घंटे में कर्मियों ने आग काबू पर काबू पाया। बताया गया कि आग से 70 से 80 बाइकें जल गईं। फिलहाल पचास लाख से अधिक का नुकसान की बात कही जा रही है। एजेंसी कर्मियों का कहना है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।

Videos similaires