कानपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कानपुर ने फजलगंज मरियम पुर अस्पताल के समीप मास्क वितरण का कार्यक्रम अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कानपुर कार्यकारिणी एवं एए जी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। करोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग के साथ साथ मास्क लगाना भी उतना ही उपयोगी है। "दो गज की दूरी, मास्क भी है बहुत जरूरी"" स्लोगन के तहत सभी जन मानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से परिषद ने N95 मास्क वितरण किया। साधारण मास्क से N95 मास्क की गुणवत्ता कहीं मायने में कारगर होती है। सभी जन-मानस को करोना महामारी से निपटने के लिए २१०० N95 मास्क वितरित किया गया।