तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

2020-12-06 4

पुलिस अधीक्षक खीरी व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी धौराहरा के दिशा निर्देशन में थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लखीमपुर शारदा नगर रोड से रामू क्रेशर के सामने समय 9:00 बजे 40 मिनट पर नफर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद ट्रक MH 40 AK 3816 व चोरी की 511 बोरी धान ₹20000 नगद बरामद किया गया। अभियुक्त गणों को रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया गया।

Videos similaires