लखीमपुर खीरी:-थाना कोतवाली सदर पर नितेश मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय हर्ष मेहरोत्रा निवासी सुंदरनगर थाना निजामुद्दीन नई दिल्ली ने सूचना दी कि दिल्ली में उनके मित्र को लखीमपुर से करामाती बल्ब के संबंध में फोन आया। जिस पर विश्वास करके वह करामाती बल्ब खरीदने लखीमपुर आए थे। यहां वे तीन व्यक्तियों से मिले जिन्होंने कारामाती बल्ब की कीमत 9 लाख बताई जिस पर नितेश ने बल्ब की कीमत अदा कर खरीद लिया। बाद में उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। क्राइम ब्रांच कोतवाली सदर पुलिस घटना का अनावरण करते हुए घटना में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ठगी गई धनराशि(8 लाख 87 हजार रुपए)बरामद की गई है।