खेत में युवती का इस हाल में मिला शव, मचा हड़कंप

2020-12-06 14

खेत में युवती का इस हाल में मिला शव, मचा हड़कंप
#khet me is haal me #mila shav #Macha hadkamp
गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव में एक युवती की हत्या कर शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर खुद पुलिस अधीक्षक बहरियाबाद थाने पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली और घटना से सम्बंधित अनावरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव निवासी 16 वर्षीया दलित युवती का शव रविवार की सुबह खेत में मिला। दुष्कर्म के बाद हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजे युवती घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में शौच के लिए गई पर एक घंटे के बाद भी वापस न लौटने पर युवती की मां रीना देवी खोजते हुए खेत में पहुंची तो युवती माया की लाश धान के खेत में पड़ी हुई थी। गले में चाकू से वार किया गया था और खेत में खून पसरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद देखकर विलखने लगी। तब तक गांव के और लोग भी पहुंच गए। तत्काल बहरियाबाद बाजार स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जहाँ से पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। माया चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। जो बहरियाबाद सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज की 12 वीं की छात्रा थी। इधर पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर आगे की जांच मे जुट गई है।

Videos similaires