चुनाव में BJP इसलिए सफल हुई क्‍योंकि मुस्लिम इलाकों में भी उसे वोट मिले : डॉ. ए. प्रभु 

2020-12-06 2

हैदराबाद चुनाव में किसका चमका भाग्य? जीतकर भी कैसे 'हार' गए ओवैसी-KCR? इन सवालों के जवाब में राजनीतिक विश्लेषक डॉ. ए. प्रभु ने कहा, बीजेपी की इतनी ज्यादा सीटें आने का मतलब यह है कि हैदराबाद के माइग्रेंट्स ने बीजेपी को वोट किया है. मुस्लिम इलाकों में भी बीजेपी को वोट मिले हैं. इस बार BJP को वोट करने के लिए हर एक हिंदू घर से निकला. शाह, नड्डा, योगी की वजह से बीजेपी को बढ़त मिली है.#हैदराबाद_या_भाग्यनगर #DeshKiBahas

Videos similaires