Viral Photos: शादी से तीन दिन पहले Bride को हुआ Corona, तो इस जुगाड़ से हुई शादी । वनइंडिया हिंदी

2020-12-06 144

A bride, with just three days to her big day, tested positive for Covid-19. Undeterred, however, she decided to go forward with the wedding but in a unique, and of course, safe way. Her story has now won people over, and it may very well leave you with a huge smile on your face too.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। अब ये खूबसूरत तस्वीरें सब का दिल जीत रही है। और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने का कारण भी बेहद खास है। दरअसल ये कपल कोई प्री वेडिंग या पोस्ट वेडिंग फोटोशूट नहीं करा रहा है। बल्कि ये कपल इस अंदाज में शादी के बंधन में बंध गया हैं। अब आप सोच रहे होंगे की दुल्हन ऊपर खीड़की पर औऱ दूल्हा घर के नीचे...दोनों ने एक रस्सी से एक-दूसरे को बांधा हुआ है..... ऐसे में ये शादी कैसी। जी हां इस शादी को यूं ही अंजाम दिया गया है। दुल्हन को खीड़की पर और दूल्हे को नीचे खड़ा किया गया है। दोनों ने रस्सी से एक दूसरे को बंधा हुआ है।

#COVID19 #ViralNews #BrideTestsCoronaPositive

Videos similaires