एलम में खेत के रास्ते पर ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

2020-12-05 1

शामली। शनिवार को क्षेत्र के कस्बा एलम में खेत के रास्ते पर ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले हैं जिसमें एक ओर से एक महिला तो वहीं दूसरी ओर से एक पुरुष घायल हो गया घायलों ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को कस्बा एलम निवासी वीरेंद्र ने बताया कि मैं अपना ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर जा रहा था तभी उसके पड़ोसी किसान ब्रह्मपाल ने रास्ते पर ट्रैक्टर ले जाने से मना कर दिया जिसमें दोनों में विवाद हो गया। किसान वीरेंद्र ने बताया कि ब्रह्मपाल ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।ब्रह्मपाल पक्ष ने भी वीरेंद्र पक्ष पर मारपीट कर उसकी पत्नी को घायल करने का आरोप लगाया है पुलिस में दोनों ओर से घायलों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Videos similaires