शामली, कांधला। भाजपा के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह का कस्बे में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर भव्य किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर बधाई दी।भाजपा के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह शनिवार को अपने काफिले के साथ कस्बे में पहुंचे। कस्बे में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया। प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह अपने काफिले के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश सैनी के आवास पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के स्नातक और शिक्षक प्रत्याशी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इतना विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ है, जितना विकास भाजपा सरकार में हो रहा है। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरबीर सिंह मलिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद आट्टा, नीरज मलिक प्रधान, संजीव मलिक, डाक्टर रश्मिकांत जैन, तरूण सैनी, पूर्व प्रधान बबला सैनी,आदि मोजूद रहे।