सांसद, विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

2020-12-05 3

लखीमपुर खीरी: पलिया संपूर्णानगर रोड पर स्थित त्रिकोलिया गांव के ग्रामीण काफी समय से गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी व विधायक रोमी साहनी के प्रयास के बाद आखिरकार शासन ने गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को मंजूरी दे दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर होने वाली भूमि की समस्या को देखते हुए गांव के अरुण कुमार शाह ने अपनी एक एकड़ भूमि को स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए विभाग को दान कर दिया। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सांसद व विधायक ने गांव की जनता के हित में इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमारी शर्मा की भी भूमिका की सराहना की। 

Videos similaires