पैसे के लेनदेन में चालक और परिचालक में हुई जमकर मारपीट

2020-12-05 2

लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर के महाराज नगर कालोनी के पास रोडवेज बस परिचालक और सवारियों में अवैध लेनदेन को लेकर हुई मारपीट।रोडवेज बस के परिचालक और चालक सवारी पर अवैध वसूली करते हैं साथी मनमाना भाड़ा न देने का मुक्केबाजी करते हैं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से रोडवेज बस का परिचालक सामान के पैसे कम होने को लेकर जमकर यात्री की पिटाई कर दी शोर-शराबा होने पर लोगों ने किसी तरीके से यात्री को उसके चंगुल से आजाद कराया सदर कोतवाली के महाराज नगर कॉलोनी के पास जब यात्री बस से उतरा तो सामान के पैसे कम मिलने चक्कर में मारपीट हो गई।

Videos similaires