नाली को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट

2020-12-05 1

शाहजहांपुर: जिले के थाना जलालाबाद के ग्राम ककराला में नाली को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद हुई गाली गलौज और जमकर हुई मारपीट। वही हम आपको बता दें ककराला के दो पक्षों में पुरानी रंजिश की वजह नाली बनी। जिसमे महेंद्र के घर से नाली में पानी जाता और हेमराज के घर के पास भर जाता है। इसी बात को लेकर गाली गलौज हुआ फिर मारपीट हुई। जिसमे प्रेग्नेंट महिला ज्ञानती देवी पति को बचाने आई तो उसकी भी पिटाई हो गयी। वही सोनी देवी का आरोप है की मारपीट मे उनके कुंडल और लर व मंगलसूत्र तोड़ लिया है। वही अब दोनों पक्ष कोतवाली आए हुए है।

Videos similaires