सरकार के आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया, नहीं है कोई खौफ

2020-12-05 11

सरकार के आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया, नहीं है कोई खौफ
#Sarkar ke aadesho ka #dhhajiya uda rahe #khanan mafiya
कानपुर देहात-सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद खनन माफिया जमकर खनन करने में मशगूल हैं। उन्हे सरकार का कोई खौफ नहीं है। इस खनन में पुलिस की मिलीभगत ग्रामीणों की चर्चा में है। पूरा मामला जनपद कानपुर देहात सट्टी थाना क्षेत्र के ट्योगा, क्योंटरा गांव का है, जहां खनन माफिया एनजीटी व सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिन रात अवैध तरीके से बलुआा मिट्टी का कारोबार पुलिस की मिलीभगत से कर रहे हैं। इस कारोबार से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर पैसे कमाने में मशगूल हैं। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है।

Videos similaires