अलीगढ़। अलीगढ़ कोर्ट परिसर में एक मुस्लिम युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है। युवक पर आरोप है कि वो पंजाब के मोहाली से एक हिंदू युवती को लेकर कोर्ट मैरिज करने लिए पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक-युवती को जबरन वहां से रिक्शे पर बैठाकर अपने साथ ले गई। मामला तब तूल पकड़ा जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो वहीं, अब युवती का कहना है कि युवक ने अपना नाम सोनू बताया था और मैं उसको हिंदू समझकर ही बात करती रही, बाद में मुझे पता चला कि वो मुस्लिम है।