अधिकारियों के फोन नहीं उठने के मामले पर बोले प्रभारी मंत्री
#Adhikari ke phone na uthane par #Bole #Prabhari Mantri
गाजीपुर के जिला पंचायत हाल में प्राभारी मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला द्वारा सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। इस दौरान मीडिया ने प्रभारी मंत्री से अधिकारियों द्वारा सीयूजी नंबर नहीं उठने का सवाल किया तो वो भड़क गए और जवाब दिया कि इस वक्त आप की पत्नी फोन कर रही होगी तो आप भी फोन नहीं उठा पाएंगे। वहीं जब किसानों द्वारा आंदोनल की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कोई भी किसान शामिल नहीं है। आंदोलन में दलाल और बिचौलिए शामिल है। दरअसल आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट कर शुरूआत की। इसी क्रम में गाजीपुर में जनपद के प्रभारी मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ला ने प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा।जनपद में 876 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है।प्रभारी मंत्री के द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र बांटा गया।इसके अलावा प्रभारी मंत्री में कुछ छात्र-छात्राओं में स्वेटर का भी वितरण किया गया।जनपद में आज पांच स्थानों पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।