जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गौशाला के पशुओं के रखरखाव की व्यवस्था देखी

2020-12-05 4

लखीमपुर खीरी:जिला अधिकारी खीरी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मितौली तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने लालहौआ पशु आश्रय केंद्र का मौका मुआयना कर गौशाला से संबंधित आवश्यकताओं को अतिशीघ्र पूरा किये जाने पर विचार विमर्श किया। जिला पंचायत की देखरेख में विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत लालहौआ के मजरा बटाऊ में संचालित निराश्रित पशु आश्रय केंद्र में गो वंशी पशुओं का संरक्षण व रखरखाव किया जा रहा है।जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर मितौली वीडियो चंदन देव पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एपीओ सुमित कुमार पाल तथा जेई ने गौशाला केंद्र परिसर में साफ-सफाई सुंदरीकरण पशुओं के रखरखाव पानी, चारा, प्रकाश, छाया आदि व्यवस्थाओं को देखकर अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी विचार विमर्श करते हुए उन्हें शीघ्र ही पूरा कराने का संकल्प लिया। पशु आश्रय के आसपास चरागाह की जमीन के समतलीकरण तथा जल संचय हेतु तालाब निर्माण की कार्य योजना के बारे में मौके पर ही खाका तैयार किया गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires