गांधी उपवन छावनी में पैदल पथ के समीप पेड़ सूखा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

2020-12-05 4

शहर के एक मात्र गार्डन गांधी उपवन में सुबह से शाम तक लोगो और छात्र छात्राओं का आना जाना लगा रहता है, सुबह शाम जिस पैदल पथ पर सेर करने वाले भ्रमण करते है उसके समीप एक पेड़ पूरी तरह से सुख गया है, जो कभी भी तेज हवा या आंधी के चलते गिर सकता है और इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है, नगर पालिका के अधीन इस गार्डन से इस वृक्ष को हटाये जाने की मांग लोगो द्वारा की जा रही है, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।

Videos similaires