आगरा फतेहाबाद लगन सगाई कर घर वापस लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी अचानक बस के पलटने से मची चीख-पुकार। बड़ा हादसा होने से टला गरीमत की बात बस में 3 लोग हुए घायल। तेज गति होने की वजह से बस का बिगड़ा संतुलन। बस पलटने की सूचना पर डौकी पुलिस व अन्य थानों की पुलिस पहुंची। मौ़के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती। आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र के से बिलई पुरा के लिए आ रही थी, बस थाना डौकी क्षेत्र के पेन्टिखेड़ा की घटना।