रतलाम में ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी का इनकाउंटर

2020-12-05 9

रतलाम के राजीव नगर में सात दिन पूर्व गुरुवार को हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर का खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से आमने सामने की मुठभेड़ में इनकाउंटर हो गया। इसके बाद दिलीप देवल की मौत हो गई है। पूरे मामले में पांच पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की सूचना है। रतलाम. ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर दिलीप देवल का पुलिस ने इनकाउंटर कर दिया है। खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दिलीप देपल की मौत हो गई है। पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंच गए है। देव दीपावली याने की 25 नवंबर के दिन राजीव नगर में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर दिलीप देवल व उसके साथियों ने हत्या की थी। पुलिस ने बुधवार को ही तीन आरोपी पकडे थे व मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दिलीप देवल फरार था। पूरे मामले में पांच पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की सूचना है।

Videos similaires