शाहजहांपुर: आजीवन कारावास का फरार 25,000 इनामी बदमाश गिरफ्तार

2020-12-05 5

शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा नदैया रामपुर मे हुई हरीश्वर कहार की हत्या के फरार चल रहे 25,000 इनामी बदमाश को कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया था। जिसके विरुद्ध अभियुक्त द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे अपील दायर की गयी थी अपील के दौरान अभियुक्त जमानत पर रिहा हो गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली नकटिया चोकी से पहले नरियावल मे मजदूर यूनियन के अड्डे पर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। गिरफ्तार किए अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से अपील खारिज कर सजा भुगतने का आदेश जारी हो गया तो मै घर छोड़कर संगम इलाहाबाद चला गया था। वहा साधू का भेष बनाकर रहता था वही हनुमान मन्दिर पर भण्डारे मे ही खाना खाता था। करीब 2 वर्ष तक वहा रहा लॉक डाउन खुलने के बाद मैने साधू का वेश छोड़कर बरेली आ गया सैटे लाईट व जंकशन के बीच रैन बसेरे मे रहने लगा वही आसपास किसानो के खेतो मे मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था।

Videos similaires