भारतीय किसान मजदूर यूनिट का धरना संपन्न, 17 करोड़ पचास लाख रुपए 3 दिन में भुगतान करेगी चीनी मिल

2020-12-04 5

भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया का धरना संपन्न। 17 करोड़ पचास लाख रुपए 3 दिन में भुगतान करेगी चीनी मिल। कल से लगातार संगठन के पदाधिकारियों पर प्रशासन द्वारा धरना स्थगित करने का बनाया जा रहा था दबाव। तय समय पर हुआ धरना प्रदर्शन। आज भारतीय किसान मजदूर सिंघानिया संगठन के द्वारा पूर्व सूचना के क्रम में बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड पलिया चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान पलिया चीनी मिल द्वारा ना किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन संयोजक लखनऊ मंडल प्रभारी रमाकांत दीक्षित एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस के सिंघानिया जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Videos similaires