लखीमपुर खीरी: पेड़ पर लगे मधुमखियों के छत्तो से शहद निकालने के लिए जलाई गई आग से निकली चिंगारी से लगी आग। भीषड आग से तीन झोपड़ी जली, 15 हजार की नगदी, अनाज, लाखो का घरेलू समान जला। आग बुझाते समय महिला पुरुष भी झुलसा। दमकल विभाग को दी सूचना। निघासन के रकेहटी में लगी आग।