ट्रेन पकड़ने के लिए आये यात्री की हादसे के दौरान बची जिंदगी

2020-12-04 4

मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आये यात्री की हादसे के दौरान बची जिंदगी। रेलवे प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसला चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरा यात्री दोनों के बीच फसा।प्लेटफार्म पर मौजूद RPF के सिपाही ने बचाई यात्री कि जान। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई।यही कहावत मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जब चलती ट्रेन और प्लेटफार्म बीच जीवन मौत बीच संघर्ष के बीच फसे यात्री के लिए 1 मिनट 17 सेकेंड जिंदगी का सबसे कीमती हो गये।यात्री के जिंदगी मौत के बीच इस संघर्ष का CCTV वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।ममला 3 दिसंबर2020 का बताया जा रहा है।जब मिर्ज़ापुर रेलवे प्लेटफार्म नबर एक पर देहात कोतवाली इलाके के धौरुपुर से दिलीप चौहान अपने भाई के साथ सासाराम बिहार जाने के लिए नंदनकानन एक्सप्रेस पकड़ने के लिए मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर आए रहे।वह जैसे ही प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुचे ट्रेन चल दी वह दौड़ कर ट्रेन पकड़े के लिए सिर रख्खे सामन को S-11 बोगी में फेंका खुद जब बोगी में चढ़ने लगे तो पहले उनका पैर फिसल गया।वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फस गये।वह प्लेटफार्म से ट्रेन के नीचे उन्हें गिरते देख प्लेटफार्म पर डियूटी में मौजूद आरपीएफ के सिपाही धर्मेंद्र मिश्रा ने उन्हें पकड़ लिया।वह जब तक ट्रेन नही गुजर गयी।उन्हें पकड़े रहे।तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री भी दौड़ कर आये और उन्होंने भी मदत किया।ट्रेन जाने के बाद सुरक्षित यात्री को बचाया गया।मिर्ज़ापुर आरपीएफ प्रभारी ने यात्री को बचाने वाले आरपीएफ जवान की तारीफ करते हुए बताया कि यात्री का भाई ट्रेन म चढ़ गया।जब यह चढ़ने लगे तो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फस गये।यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।

Videos similaires