जिला जज कार्यालय के बाहर वकीलों का धरना प्रदर्शन। सीओ समेत भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात। अधिवक्ता और अपर सिविल जज के बीच कुछ दिन पूर्व हुए विवाद का मामला पकड़ा तूल।वकील परिषद और जिला बार ने किया हड़ताल का समर्थन। सैकड़ो की संख्या में हड़ताल पर अधिवक्ता।