पुलिस लाइन के सभागार में जनपद में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि जब थानों से जिला मुख्यालय पर आने वाले शिकायती पत्रों के साथ पीड़ितों की संख्या में कमी आएगी तभी हम जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ मानेंगे। और यह बहुत ही जल्द होगा क्योंकि हमने सभी थानाध्यक्षों कोतवाली प्रभारी हो और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की जिसमें हमने यह आदेश दिए की सभी पुलिसकर्मी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अपना काम इमानदारी पूर्वक करेंगे तो निश्चित ही जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनेगी।
नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से परिचय करने अपनी प्रार्थिमिक्ताओं को गिनाने तथा जनपद की कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर जानने के उद्देश्य से पत्रकार वार्ता का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में किया । इस आयोजन में जनपद के लगभग सभी पत्रकार पहुंचे। जहां सर्वप्रथम नवागुंतक पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने उपस्थित पत्रकारों से बारी-बारी परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर जनपद ललितपुर का चार्ज दिया गया है । क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण जनपद है जो मध्य प्रदेश की सीमा से घिरा हुआ है । इसके साथ ही यहां निकट भविष्य में डिफेंस कॉरिडोर समेत कई महत्वपूर्ण चीजें आने वाली हैं। इसके साथ ही लगभग दो-तीन महीनों बाद इलेक्शन भी आने वाले हैं इसके बाद एमएलए और एमपी के चुनाव भी संपन्न होंगे। हमने जनपद में आते ही सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ एक समन्वय बैठक की और कानून व्यवस्था की नब्ज को भी परखा । बैठक में हमने निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुसार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे । इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत कार्य करेंगे जिससे महिला उत्पीड़न पर लगाम लगाई जा सके । इसके साथ ही जनपद में जुआ सट्टा अवैध शराब अवैध माइनिंग पर प्राथमिकता से कार्य होना चाहिए जनपद की ट्रैफिक व्यवस्था को भी शुद्र बनाया जाएगा। हमने सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वहां पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर लें और समुचित कार्यवाही करें जिससे पीड़ितों को न्याय मिलने के साथ-साथ थाना और कोतवालीओं से पुलिस ऑफिस तक आने वाली शिकायतों में कमी आ सके। जब कोतवाली और थाना से आने वाली शिकायतों में कमी आने लगेगी तो हम मानेंगे कि जनपद की कानून व्यवस्था एकदम सुद्रण बन गई है। इसके साथ ही उन्होंने जमीनी विवादों को निपटाने के लिए जिला अधिकारी से मिलकर एक समन्वय बैठक करने की भी बात कही जिससे ऐसे विवाद निपटाने में पर्याप्त कार्रवाई हो सके।