एक लंगूर ऐसा जो पान व बिस्कुट खाने का हैं शौकीन

2020-12-04 1

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लंगूर पान व बिस्कुट खाने का बड़ा शौकीन है। वह अपने तय वक्त पर थाने के पास स्थित दुकान पर पान खाने आता है। उसके आते ही दुकानदार हाथ में पान लेकर खड़े हो जाते हैं। चाय वाला उसे बिस्कुट खिलाता तो पनवाड़ी पान खिलाता है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों को लंगूर से लगाव हो गया है। लंगूर के आने से स्थानीय लोगों की एक बड़ी समस्या का समाधान भी हो गया है। इस इलाके में बंदरों का आतंक था, लेकिन अब लंगूर के आने से उस समस्या से निजात भी मिल गई है।

Videos similaires