शाजापुर: जिले के ग्राम लाहौरी की प्रेम बाई अपने पति की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची। प्रेम बाई ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति ने मेरी बिना अनुमति के दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के चक्कर में मुझे प्रताड़ित करते हैं। वही महिला ने कहा कि मुझे अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मुझे मेरे पति भरण पोषण के लिए किसी तरह की कोई सहायता नहीं करते जिसके शिकायत आज मेरे द्वारा कोतवाली थाने पर की गई है।