धर्मगुरु के आगमन की खुशी में जरूरतमंद लोगो को राशन वितरण किया

2020-12-04 12

मध्यप्रदेश काजी कमिटी चीफ काजी अमानुल्लाह साहब का शाजापुर आगमन। धर्मगुरु के आगमन की खुशी में जरूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया शाजापुर। लालघाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में काजी कमेटी मध्यप्रदेश के चीफ धर्मगुरु काजी अमानुल्लाह साहब की अगुवाई की गई। जिसकी खुशी में जिला शाजापुर दारुल कज़ा काजी कमेटी के जिला काजी अब्दुल हफीज और समाजसेवी जिया लाला ने 14 तरह के प्रोडक्ट, तेल, आटा, दाल, धन्या, मिर्च, हल्दी, नमक, पत्ती, शकर, साबुन, सर्फ, बिस्किट, चॉकलेट, चावल, के प्रोडक्ट गरीबों में वितरण किये, समाजसेवी जिया लाला ने बताया कि हम खुशनसीब हैं की मध्यप्रदेश काज़ी कमेटी के चीफ काजी साहब का एक दिवसीय रुकना घर पर हुआ, उसी खुशी में जरूरत मंद लोगो को सामग्री वितरण की गई है। लॉक डाउन के बाद से ही गरीबों और वंचितों से रोजगार छिन गया था और यहा तक कि मजदूरी भी नहीं मिल रही थी। ऐसे में आर्थिक तंगी और दैनिक स्थिति को कुछ सहारा मिले जिसके चलते यह राहत सामग्री वितरित की गई। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires