शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार पुलिस को आज मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पुलिस ने थाना क्षेत्र मे हिस्ट्रीशीटर बदमाश इमरान उर्फ़ डेविड पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम अंकित वर्मा, शादाब कुरैशी, आशू खान, शाहिव खान, अभिषेक उर्फ नन्हे है जो जनपद शाहजहांपुर के ही रहने वाले है। वही आरोपियों के पास से चार अदद अवैध तमंचे व एक चाकू बरामद। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।