मध्यप्रदेश के शहडोल के जिला अस्पताल में 3 और मासूमों की मौत के साथ बीते पांच दिन में 11 बच्चों की जान जा चुकी है. इनमें चार बच्चे ऐसे थे जो दो से पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल और जिला प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा है.
#Madhyapradesh #Shahdoldistricthospital #newborndeath