अमेठी : कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने स्मृति ईरानी पर अमेठी स्थित एक कंपनी बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस एमएलसी ने ईरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सन् 1989 में 740 एकड़ स्थापित, एशिया का सबसे बड़ा 9447 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मालविका स्टील प्लांट को 61 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. दीपक सिंह ने अमेठी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में विकास के सभी दावे फेल हो गए हैं. बल्कि अब तो अमेठी में कम्पनियां बिक रही हैं. मालविका स्टील प्लांट को 61 करोड़ रुपये में बेचा गया, जिसकी नीलामी में स्मृति ईरानी की कितनी भागीदारी है वो जनता को बताएं. दीपक सिंह ने लिखा है कि वर्ष 2014 और 2019 में स्मृति ईरानी जी ने अमेठी में विकास के बड़े-बड़े वादे किये थे, परन्तु छोटे काम भी नहीं कर पायीं. उल्टे अब अमेठी एक-एक करके उद्योग को बेचा जा रहा है.