जलालाबाद : तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने टैम्पू के मारी टक्कर

2020-12-04 10

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र से सवारियां लेकर कांट जा रहे टैम्पू मे ट्रक ने टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार जलालाबाद शाहजहांपुर रोड पर कलक्टरगंज गांव के पास पीछे से आए ट्रक ने ओवरटेक करते समय टेंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो पलट गया। जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और सभी घायलों को सीएचसी भेज दिया। जहाँ कांट इलाके के गांव सैंजना निवासी राजू व मीना और उनकी पांच साल की बेटी स्वाति की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। वही हादसे का पता लगने पर परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। जबकि मीना व स्वाति का इलाज चल रहा है। राजू की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया ।

Videos similaires