शामली: कार लूटकर किसी बडी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश

2020-12-04 8

शामली- गत दिवस कार चालक की हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग पुलिस की हिरासत में हैं जिनसे कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है। कस्बे के मौहल्ला ब्राह्मण निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ डब्बू ( 50 वर्ष ) अपने पड़ोसी गौरव संगल पुत्र रविन्दर संगल की स्कॉर्पियो कार पर ड्राइवर था। बताया गया कि घटना के 2 दिन पूर्व दरगाह पुर गांव का टीनू कार मालिक गौरव से 3 दिन के लिए गाड़ी बुक कर ले गया था और गाड़ी को लेकर राजकुमार शर्मा उनके साथ रहा मगर 2 दिसंबर की सुबह पुलिस ने सूचना के आधार पर राजकुमार का शव गागोर के जंगल से बरामद किया था। उस की कार भी गन्ने के खेत से फंसी हुई हालत में बरामद हुई थी। सूत्रों से मालूम हुआ की बदमाश किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए चालक से कार लूटना चाहते थे। हत्या के बाद बदमाशों ने गाड़ी ले जानी चाही, मगर ईख के खेत में धंसने के कारण गाडी सिलिप होती रही और गाड़ी नहीं निकल पाई। फिलहाल तो पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है।

Videos similaires