Ind Vs Aus: टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे तैयार, खास प्रैक्टिस की

2020-12-04 10

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और वनडे सीरीज को 2-1 की हार से साथ खत्म कर चुकी है. वनडे के बाद टी-20 का आगाज होन वाला है. उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. पहला टेस्ट एडिलेड में होने वाला है जो डे नाइट होगा. इसी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत लौट जाएंगे और टीम की कमांड अजिंक्य रहाणे संभालने वाले हैं. अब टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो रहे हैं.#India #IndiaVsAustralia #Indiatestseries