Love .. does not see age .. it happens at any age. But if love is attained, the world becomes complete. A similar story is about 66-year-old Tarun Kanti Pal and his newlywed wife, 63-year-old Swapna Roy. But even more happily, this story of love has been shared by Tarun Kanti Pal's son Shaeon Pal with the world.
मोहब्बत .. उम्र नहीं देखती.. ये तो किसी भी उम्र में हो जाती है। लेकिन मोहब्बत पा ली जाए तो दुनिया मुकम्मल हो जाती है। इसी तरह की कहानी 66 साल के तरुण कांति पाल और उनकी नवविवाहिता पत्नी 63 साल की स्वप्ना रॉय की है। लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि प्रेम की ये कहानी तरुण कांति पाल के बेटे शायोन पाल ने दुनिया के साथ ट्वीट कर शेयर की है।
#Wedding #ViralPhoto #OneIndiaHindi