*पॉपुलर फ्रंट के कार्यालय पर ईडी की कार्यवाही, किसान आन्दोलन से भटकाने की कोशिश*
जयपुर 3 दिसम्बर 2020
देश भर में किसान कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए सड़क पर खड्डे खोदे गए, सर्द मौसम में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। आंसू गैस के गोले दागे गए। फिर भी किसान आंदोलन को रोकने में नाकामी मिली तो अब केंद्र सरकार के इशारे पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित राजस्थान के एम आई रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय जयपुर पर ईडी द्वारा कार्यवाही कर सरकार किसान आंदोलन से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर यह कार्यवाही नई नही है। देश मे जहाँ कही भी जनता अपने अधिकारों के लिए सड़को पर आती है केंद्र सरकार हर बार जनता का ध्यान भटकाने के लिए पॉपुलर फ्रंट पर नित नये आरोप लगा कार्यवाही में लग जाती है व ईडी एनआईए का इस्तेमाल करती है।
*इससे पहले भी कई आरोप लगे नही कर पाए सिद्ध*
पॉपुलर फ्रंट पर इससे पहले भी हादिया वाले केस में लव जिहाद का आरोप लगा जिसमे जाँच के बाद केरला डीजीपी द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया लव जिहाद जैसी कोई चीज़ जाँच में नही पाई गई। दिल्ली दंगो में भी पॉपुलर फ्रंट पर आरोप लगाये गए। मोरिशीस से 50 करोड़ का आरोप भी ईडी द्वारा लगाया गया। जाँच के बाद ईडी ने क्लीन चिट दे दी।
पूर्व में ऐसे कई आरोप ईडी ओर एनआईए द्वारा लगाए गए जो सिद्ध नही कर पाए ।