आदर्श कबड्डी प्रतियोगिता की चैंपियन बनी यूपी योद्धा टीम

2020-12-03 7

शामली के कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव भाभीसा में दो दिवसीय ऑल इंडिया आदर्श कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विभिन्न जनपदों की कई टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर खेल प्रदर्शन किया। गुरुवार को खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल यूपी योद्धा व राजीव गांधी स्टेडियम की टीम के बीच हुआ,जिसमे यूपी योद्धा ने विपक्षी टीम को 30-20के अंतर से हराया। दूसरा सेमीफाइनल कैथल हरियाणा व राठी क्लब हरियाणा के बीच हुआ,जिसमे कैथल हरियाणा ने विपक्षी टीम को 35-27 के अंतर से हराया। फाइनल यूपी योद्धा व कैथल हरियाणा के बीच हुआ, जिसमे यूपी योद्धा ने कैथल हरियाणा की टीम को 37-17के अंतर से हराया,और यूपी योद्धा की टीम टूर्नामेंट की विजेता टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसन्न चौधरी जी व विक्रांत जावला के द्वारा विजय टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान विनीत जावला व अजनील जावला का रहा। समापन के दौरान योगेश मास्टर, राकेश कोच, ज्ञानेंद्र मास्टर व विकास पंवार उपस्थित रहे।

Videos similaires