किसान विरोधी कानून का विरोध जताते हुए कांग्रेस सेवा दल ने सौंपा ज्ञापन

2020-12-03 2

किसान विरोधी कानून का विरोध जताते हुए कांग्रेस सेवा दल ने सौंपा ज्ञापन शाजापुर केंद्र सरकार सरकार द्वारा किसानों विरोधी तीन कानून बनाए गए हैं। उसका विरोध जताते हुए राजस्व निरीक्षक राजोरिया है को राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि किसान विरोधी जो कानून बनाए गए उससे से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा। वही किसानों की उपज भी सीधे पूंजी पतियों के हाथ में चली जाएगी। इससे पहले से ही गरीबी एवं मौसम की मार झेल रहे किसान को अपनी जमीन से भी हाथ धोना पड़ेगा। वही कांग्रेस सेवा दल शहर अध्यक्ष साजिद कुरेशी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन काले कानूनों का कांग्रेस सेवादल पुरजोर विरोध करती है और सेवादल किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, यदि सरकार ने इस काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो किसानों के सम्मान में सेवा दल द्वारा देशभर में आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी केंद्र सरकार की होगी ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires