नकली सीमेंट के गोडाऊन पर पुलिस ने मारा छापा, 500 नकली बैग जप्त कर गोडाऊन सील किया

2020-12-03 2

उज्जैन में मिलावट खोरो के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। गुरुवार को एसडीएम ने नकली सीमेंट बनाने के गोडाऊन पर कार्यवाही की। प्रशासन की टीम ने मक्सि रोड़ स्थित पंवासा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट बनाने की सामग्री के साथ 500 बैग नकली सीमेंट जप्त की। कार्यवाही के दोरान मोके पर मजदुर मिले जिन्हें पूछताछ के लिए बैठाया गया है। यहाँ कोपी राईट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। दरअसल प्रशासन को सुचना मिली की मक्सी रोड स्थित पंवासा क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाकर बेची जा रही है। मोके पर सिटी एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी प्रशसनिक टीम के साथ पहुंचे। इस दोरान सीएसपी पल्लवी शुक्ला , पंवासा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम भी पहुंचे और कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है की यहाँ गोडाऊन पर नकली सीमेंट बनाकर पेक किया जाता है। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires